इंडिया गठबंधन के सांसद का कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

कौशाम्बी,

इंडिया गठबंधन के सांसद का कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में समाजवादी पार्टी एवं कांग्रेस व सभी इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों द्वारा नवनिर्वाचित युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज का स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में कौशाम्बी कांग्रेस के लगभग सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दिया एवं जिले की किसान, महिला एवं युवाओं की परेशानी को लेकर उनको रूबरू कराया। युवा सांसद पुष्पेंद्र सरोज ने हर वर्ग हर समुदाय के लोगों के साथ काम करने का वादा किया।

इस मौके पर बोलते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष तलत अजीम ने कहा कि जिले को एक युवा शक्ति का सांसद मिला है,जो युवाओं के दर्द को बखूबी जानता और समझता है ।इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक के ऊपर हो रहे अन्याय के खिलाफ इंडिया गठबंधन के सांसद को खुलकर आगे आना पड़ेगा, व अल्पसंख्यकों के समर्थन में अपनी बातों को रखना पड़ेगा !

इस मौके पर बांदा के कोऑर्डिनेटर रामबहादुर त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष अकरम ,जिला महासचिव आरिज, फैसल अली ,अब्बान ,छात्र संगठन जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी “आजाद”, युवा उपाध्यक्ष अलकमा उस्मानी कोषाध्यक्ष आदिल जाफरी ‘सम्मु’ सचिन पाण्डेय, निक्की पाण्डेय, सरफराज आलम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor