कौशाम्बी,
घर घर संपर्क अभियान से लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की मिली जानकारी: धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा सिराथू के सांगठनिक मण्डल कड़ा में शक्ति केंद्र अहमदाबाद ग्राम पंचायत हिसामपुर सखी में बूथ संख्या 102,103,104, में जनसंपर्क कर सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से बताया ।
उन्होंने गरीब,किसान, महिलाओं, युवाओं,और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं के सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित किया, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें, बीते 08 वर्षों में प्रदेश ने सुरक्षा, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है, जो इसे आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य की ओर अग्रसर कर रही है।
इस मौके पर शक्ति केंद्र संयोजक वाल्मीकि पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष मनोज पांडेय, रजत पाण्डेय, व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।