कौशाम्बी,
सकिपा की जिला एवं विधानसभा कार्यकारिणी का हुआ गठन, मुन्ना लाल तिवारी जिलाध्यक्ष और वेद प्रकाश यादव बने युवा जिलाध्यक्ष,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में एक अप्रैल मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी ने की। इस अवसर पर तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मे जिला और विधानसभा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिला अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने नाम प्रस्तुत किया जिसपर वोटिंग हुई और अंत में सर्वसम्मति से मुन्ना लाल तिवारी को जिलाध्यक्ष, वेद प्रकाश यादव को युवा जिलाध्यक्ष, सिराथू विधानसभा से बद्री प्रसाद प्रजापति को अध्यक्ष, राजेश गौतम को मंझनपुर जबकि कुलदीप कुमार को चायल विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। इसी क्रम में दुर्गा प्रसाद प्रजापति को जिला उपाध्यक्ष, सुरजीत वर्मा को जिला महासचिव, सियाराम लोधी को जिला प्रभारी, सुरेश सिंह पटेल को जिला कोषाध्यक्ष जबकि भैरव प्रसाद गौतम, मणि शंकर पांडेय, जुम्मन अली, शिव भजन पाल, भगवानदास वर्मा आदि को जिला सचिव बनाया गया। युवा कार्यकरिणी में रोहित सोनी को उपाध्यक्ष जबकि त्रिवेणी कुमार विश्वकर्मा को युवा महासचिव बनाया गया।
इस अवसर पर सभी को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर बधाई दी गई और पद के अनुरूप कार्य करने की बात कही गई। साथ ही जनमुद्दों और जनसमस्या को लेकर आवाज उठाने और संगठन की मजबूती को लेकर पार्टी अध्यक्ष ने नव पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोनी, उमेश सिंह, राजवंत सिंह, राधेश्याम गौतम, बिनोद शर्मा, रामबली सरोज आदि मौजूद रहे।