भ्रष्टाचार,महंगाई, अहंकार की पर्यायवाची है भाजपा: गौरव पाण्डेय

कौशाम्बी,

भ्रष्टाचार,महंगाई, अहंकार की पर्यायवाची है भाजपा: गौरव पाण्डेय,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार, महंगाई, अहंकार की पर्यायवाची है, क्योंकि ये डबल इंजन की सरकार जब –जब मोदी सरकार इस देश के युवाओं के साथ छल करना होता है तो उनको जाति एवं धर्म में फंसा देती है।आज आप देख रहे हैं गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर हैं, साग सब्जी साधारण आदमी खा नहीं सकता, शिक्षा काफी महंगी हो गई है,लेकिन फिर भी सरकार सुनने को तैयार नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिले की जो सबसे बड़ी समस्या यह है कि सभी विभागों में ऑनलाइन की सुविधा की गई है लेकिन जो भी आम नागरिक अपना ऑनलाइन किसी भी कार्य को लेकर करता है तो उसके कागज को तहसील, ब्लॉक और नगर पालिका परिषद कार्यालय पर ही रुक जाती है ,जब तक कोई वह व्यक्ति वहां न जाए और साहब को कुछ दे ना तब तक उसकी फाइल आगे नहीं जाएगी। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर विश्व सरकार की हम कड़ी निंदा करते हैं

आज का जो सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है, इससे जनता त्रस्त है और परेशान है,सरकार के कानों में इन मामलों को लेकर जू तक नहीं रेंग रही है जो बहुत ही दु:खद है।जनता परेशान है और सरकार मस्त है,आने वाले समय ने जनता भाजपा सरकार को इसका जवाब देगी और भाजपा जनता के कोप का भाजन बनेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor