कौशाम्बी,
भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ करें कार्य: धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विधानसभा सिराथू के सांगठनिक मण्डल कसिया नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 05 में गांव चलो व वार्ड चलो अभियान के निमित्त भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने मंदिर,अस्पताल,की स्वच्छता कर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी के पदाधिकारी जिस बूथ पर प्रवासी के रूप में लगे हैं,वो सभी अपने एलाट बूथ पर जाकर स्वच्छता करेंगे व गांव की जातीय समीकरण की जानकारी करेंगे,गांव के प्रभावशाली लोगों का नाम व नंबर नोट करेंगे,व जन चौपाल लगाकर पार्टी के बारे में चर्चा करेंगे। अभियान के दौरान सफाई कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे ,जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भाग लेंगे ।
उन्होंने कहा कि यह अभियान भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे, पार्टी कार्यकर्ता गांवों में जाकर लोगों से संपर्क करेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे, पार्टी की योजना है कि यह अभियान अन्य गांवों और बस्तियों में भी चलाया जाएगा।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जितेंद्र मौर्य,बूथ अध्यक्ष शिवलाल सरोज,श्रवण कुमार, रजत पाण्डेय, भूपेंद्र मौर्य,संजय कुमार,सभासद प्रतिनिधि मनीष मौर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।