कौशाम्बी
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने गृह जनपद कौशाम्बी के लोगो को 441.11 करोड़ की सौगात देते हुए अपने को कौशाम्बी का बेटा होने का काम करने की बात कही।डिप्टी सीएम आज कौशाम्बी में यमुना सेतु और 3 रेलवे ओवरब्रिज के साथ सैकड़ो सड़को का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए लोगो को धन्यवाद दिया कि कौशाम्बी की जनता ने उन्हें इस लायक बनाया की वह उनकी सेवा कर सके।डिप्टी सीएम ने माँ शीतला अतिथि गृह में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवम लोगो से बात करते हुए उन्हें कौशाम्बी की तीनो सीटो को दुगनी तिगुनी जीत के अंतर से जिताकर भेजने की अपील की।उन्होंने नाराज कार्यकर्ताओ से कहा कि किसी के बहकावे में न आये,और साथ मे बैठकर वार्ता करने की बात कही।उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में 3 दिनों के लिए कौशाम्बी आऊंगा जिसमे सभी मंडल के लोगो से जनसंवाद किया जाएगा।जिलाध्यक्ष अनीता त्रिपाठी ने जिले में इतनी सौगात देने के लिए डिप्टी सीएम का धन्यवाद किया।








