वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुस्लिमों को मिलेगा उनका हक :कमलेश गौतम

कौशाम्बी,

वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुस्लिमों को मिलेगा उनका हक :कमलेश गौतम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में प्रबुद्ध संवाद गोष्ठी के आयोजन में काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि प्रबुद्ध संवाद गोष्ठी को संबोधित किया।

उन्होंने बताया कि वक्फ सुधार जनजागरण अभियान कार्यक्रम के माध्यम से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सुधार होगा और समाज के हित में इन संपत्तियों का उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा, वक्फ संपत्तियों का संरक्षण और प्रबंधन करना है व अवैध कब्जा करने वालों को रोकना है, इस कानून से वक्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन से सामाजिक और आर्थिक विकाश को बढ़ावा देना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने कहा कि वक्फ सुधार जनजागरण कानून से मुस्लिम समाज को उसका हक मिलेगा व वक्फ सुधार जनजागरण अभियान से मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके हितों को बढ़ावा देना है तथा वफ्फ बोर्ड में तमाम खामियां थी, जिसके चलते गरीब मुसलमानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था, ज्यादातर दबंग लोग वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जा करते जा रहे थे, ऐसे में भारत सरकार ने इस बिल में संशोधन करने का निर्णय लिया कि बोर्ड की 80% संपत्ति पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, किसी न किसी प्रकार से धनउगाही की जा रही है, नए बिल से गरीब मुसलमान को इसका लाभ मिलेगा और उन्हें इसका हक भी मिलेगा।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर,पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,चक्रेश मिश्रा,जिला महामंत्री संजय जायसवाल,दीप चंद्र दिवाकर,अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डाक्टर सादिक अली,महामंत्री अकरम सिद्दीकी,हबीब उस्मानी,आवेश अहमद,हैदर अब्बास नकवी,तनवीर हुसैन,फारुख हसन,मोहम्मद सुबराती, महफूज अहमद आदि अल्पसंख्यक विभाग से कार्यकर्ता व सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor