केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका,अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने दिया इस्तीफा,सपा में जाने की अटकलें तेज

उत्तर प्रदेश,

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका,अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने दिया इस्तीफा,सपा में जाने की अटकलें तेज,

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को बड़ा झटका लगा है, अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल ने इस्तीफा दे दिया है, अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष पटेल पर पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है।

जिसके बाद अब यह बड़ा सवाल सामने आ रहा है कि क्या पार्टी में एक बार फिर दो फाड़ हो जाएगा,इसके पूर्व अनुप्रिया पटेल की माँ कृष्णा पटेल व बहन पल्लवी पटेल ने पार्टी से किनारा कर पार्टी को दो फाड़ में बांट दिया था, वही प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल का बड़ा आरोप एक से पार्टी भंग है जो नेता अपनी पार्टी को ऑर्गनाइज कर सकता उस पार्टी में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

पार्टी के प्रदेश सचिव कमलेश विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मंच के प्रदेश सचिव मो. फहीम व जिला महासचिव बीएल पासी ने भी पार्टी से इस्तीफा दिया है। इसके पहले भी कई जिलों के अध्यक्ष भी पार्टी से इस्तीफा दे चुके है, हालांकि राज कुमार पाल ने अगले कदम की घोषणा नहीं की है। जिला मुख्यालय पर एक होटल में प्रेसवार्ता कर उन्होंने इसकी घोषणा की है,वही राज कुमार पाल के समाजवादी पार्टी में जाने की अटकलें तेज हो गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor