प्रयागराज,
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोशिएशन के चुनाव में इस बार महासचिव पद पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह लड़ेंगे चुनाव,हाईकोर्ट के अंदर कमियों को दूर करने का लिया संकल्प,
यूपी के प्रयागराज में जून में होने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में महासचिव पद पर चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हाई कोर्ट के अंदर जो भी कमियां है उसको हम लोग जल्द ही पूरी करी जाएगी, क्योंकि हमारे वकील साथियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक होने के कारण और गर्मी की वजह से बहुत कम लोगों से मुलाकात हो पा रही है, लेकिन अपने अधिवक्ता साथियों से फोन के जरिए उनकी समस्याओं को सुनता हूं और उन्हें आश्वासन भी देता हूं कि चुनाव होने के बाद यदि मैं जीतता हूं, तो आप लोगों की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करूंगा।