कौशाम्बी,
कौशाम्बी में बहुचर्चित लोहदा कांड की CBI जांच की आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने की मांग,
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर कौशाम्बी जिले में पाल परिवार और ब्राह्मण परिवार के बीच घटी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
अपने पत्र में पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि सैनी कोतवाली के लोहंदा गांव के पाल परिवार और ब्राह्मण परिवार से जुड़ी घटनाओं में दोनों पक्ष अपनी बात पर पूरी तरह अड़े हुए हैं,अब इस मामले में दोनों तरफ से जाति और राजनीति केंद्र में आ गए हैं और दोनों पक्ष अपने राजनीतिक और जातिगत स्थिति के अनुसार अपनी बात पर अड़े हुए हैं,साथ ही दोनों पक्ष पुलिस विभाग पर पक्षपातपूर्ण काम करने का आरोप लगा रहे हैं।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इन स्थितियों में स्थानीय पुलिस की कार्रवाई अब निष्पक्ष नहीं मानी जाएगी,उन्होंने कहा कि नैसर्गिक न्याय का सिद्धांत है कि न्याय न सिर्फ होना चाहिए बल्कि होते हुए दिखना भी चाहिए।
अतः इस मामले में एक तृतीय एजेंसी सीबीआई से जांच कराया जाना आवश्यक है ताकि लोगों में न्याय होने का संदेश जाए है।
उक्त जानकारी आजाद अधिकार सेना पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता नूतन ठाकुर ने दी।