कांग्रेस ने सत्ता के लालच में कराया था देश का बंटवारा, पाकिस्तान हिन्दू विहीन है,इसकी जिम्मेदार कांग्रेस:दिलीप पटेल

कौशाम्बी,

कांग्रेस ने सत्ता के लालच में कराया था देश का बंटवारा, पाकिस्तान हिन्दू विहीन है, इसकी जिम्मेदार कांग्रेस:दिलीप पटेल,

यूपी के कौशाम्बी में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी,प्रदर्शनी एवं मौन जुलूस में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल,जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य शामिल हुए , उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन कर संगोष्ठी को संबोधित किया।

बतौर मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि 14 अगस्त 1947 में भारत का बंटवारा हमारे इतिहास की सबसे हृदय विदारक घटना थी, इस विभाजन के कारण लाखों लोगों ने अपनो को खोया,क्रूरता एवं विस्थापन की विभीषिका के दंश को झेला था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।यह दिन हमें विभाजन के दौरान हुई व्यापक हिंसा विस्थापन और पीड़ा की याद दिलाता है, यह दिन हमें उन लोगों के साहस और आत्मबल को सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है।

जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से देश के युवाओं को इतिहास से जोड़ना जरूरी है इसमें विभाजन की त्रासदी,दंगे,विस्थापन और कत्लेआम की झलकियां दर्शाई गई हैं, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहल पीड़ित परिवारों के घावों पर मरहम लगाने का काम कर रही है और आने वाली पीढ़ियों को सच से भी अवगत करा रही है।

जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा कराया, स्वतंत्रता के लिए क्रांतिकारियों ने फांसी के फंदे को गले लगाया लेकिन कांग्रेस ने सत्ता के लालच में देश का बंटवारा कराया। पश्चिमी पाकिस्तान के लाहौर,कराची, रावलपिंडी,मुल्तान जैसे क्षेत्रों को हिंदू, सिख और बौद्ध विहीन बनाने का अभियान कांग्रेस की नीति का नतीजा था,इस हिंसा में 15-20 लाख लोगों की जान गई और करोड़ों विस्थापित हुए ।सीएम योगी ने कहा कि यह अत्याचारों की पराकाष्ठा थी,जिसे कांग्रेस ने बढ़ावा दिया।

इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व जिला महामंत्री संजय जायसवाल,सहसंयोजक शीलू पाण्डेय,शिवप्रताप मौर्य,एससी एसटी अयोग के सदस्य जितेंद्र कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष जयचंद्र मिश्र,प्रेम चौधरी,अनीता त्रिपाठी, ज्योति केसरवानी ,पूर्व विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल,लाल बहादुर, भोलेशंकर कुशवाहा, नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी, सिराथू नगर पंचायत अध्यक्ष भोला यादव,ओम प्रकाश कुशवाहा,डीसीएफ चेयरमैन चंद्र दत्त शुक्ल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य,हुबलाल दिवाकर,मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र साहू,शोशल मीडिया संयोजक जितेंद्र साहू सहित मण्डल अध्यक्ष,कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor