कौशाम्बी,
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने भाजपा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर बोला हमला,बोले भाजपा की ही सरकार में SP सिटी लालजी शुक्ला ने सोनेलाल पटेल को लाठी-डंडों से इतना मारा कि उनकी मौत हो गई थी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज ने भाजपा और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पर बोला हमला,बोले भाजपा की ही सरकार में SP सिटी लालजी शुक्ला ने उनके पिता सोनेलाल पटेल को लाठी-डंडों से इतना मारा कि उनकी मौत हो गई थी,इंद्रजीत सरोज की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मंझनपुर विधायक इंद्रजीत सरोज ने एक सभा में भाजपा पर जमकर हलमा बोला है, उन्होंने बिना नाम लिए अनुप्रिया पटेल पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अपनी कौम और परिवार के नहीं होते, उन्हें समाज भी एक दिन भुला देता है।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। जिसमें कौशाम्बी में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए इंद्रजीत सरोज ने एक पुरानी घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की ही सरकार में SP सिटी लालजी शुक्ला ने सोनेलाल पटेल को लाठी-डंडों से इतना मारा कि उनकी मौत हो गई थी और आज उनकी ही औलादें भाजपा का झोला ढो रही हैं।
इंद्रजीत सरोज ने इशारों ही इशारों में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि जो लोग न समाज के काम आते हैं, न परिवार और न ही अपनी कौम के, उन्हें अंत में समाज भी याद नहीं रखता। इंद्रजीत सरोज के इस बयान से कौशाम्बी की सियासत गरमा गई है।