कौशाम्बी,
अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कृष्णा पटेल को फिर चुना गया पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष,नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू में आयोजित अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कृष्णा पटेल को एक बार फिर सर्वसम्मति से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है,राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा होते ही पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प देकर बधाई दी।
सिराथू में अपना दल कमेरावादी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित है,अधिवेशन के पहले दिन वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को पुनः सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है,इसकी घोषणा होते ही पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगने शुरू हो गए।पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुष्प देकर बधाई दी।
इस दौरान सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल सहित तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।