GST पर कांग्रेस प्रवक्ता तमजीद अहमद का बयान,कहा सरकार ने जनता की आँखों में झोंक रही धूल,जीएसटी में मिली छूट का पूरा फायदा जनता को नहीं मिल रहा

कौशाम्बी,

GST पर कांग्रेस प्रवक्ता तमजीद अहमद का बयान,कहा सरकार ने जनता की आँखों में झोंक रही धूल,जीएसटी में मिली छूट का पूरा फायदा जनता को नहीं मिल रहा,

कांग्रेस प्रवक्ता तमजीद अहमद ने भाजपा द्वारा देश भर में मंत्रियों,विधायकों,सांसदों द्वारा की जा रही प्रेस काँफ्रेस को लेकर तंज कसा है, उन्होंने भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा लोगों के आँख में धूल झोंकना बंद कर दे, उन्होंने कहा कि भाजपा को बचत उत्सव मनाने से पहले मनाने लूट उत्सव के जरिये लाखों करोड़ इकट्ठा करने पर माफी मांगनी चाहिए और बताना चाहिए कई सालों तक जनता को क्यों लूटा गया।

इसके साथ ही उन्होंने इस GST कटौती की बचत पर भी सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने कंपनियों को पूरा GST का लाभ उपभोक्ताओं को देने के लिए बाध्य नहीं किया और उपभोक्ताओं को छूट का सिर्फ आंशिक लाभ ही मिल रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि ये छूट बिहार के चुनाव को ध्यान में रखकर दिया गया है और जैसे ही ये चुनाव खत्म होगा भाजपा के उद्योगपति मित्रो को इस छूट का फायदा उठाने का मौका दे दिया जायेगा, उन्होंने कहा कि सीमेंट कंपनियों ने इस छूट का सारा फायदा पहले ही उठा लिया है जिससे जनता में बेहद हताशा है। साथ ही कच्चे माल पर GST न घटाने से इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर होगा।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि कंपनियों को इस छूट को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए बाध्य करें, नहीं ये छूट भी हमेशा कि तरह लोगों कि आँख में धूल झोकना ही साबित होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor