कौशाम्बी: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जब चुनाव जीतते है तो EVM सही होती और बिहार में चुनाव हारे तो EVM खराब,चुनाव आयोग पर सवाल: दिनेश प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एकता यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कौशाम्बी जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बिहार चुनाव पर विपक्ष पर जमकर हमला बोला है,प्रभारी मंत्री ने राहुल गांधी के बिहार चुनाव की निष्पक्षता के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी जब रायबरेली से चुनाव जीतते है और उनकी बहन प्रियंका वायनाड से चुनाव जीतते है तो EVM सही होती है,और जब बिहार में चुनाव हार जाते है तो EVM खराब होती है।
अखिलेश यादव के उत्तर प्रदेश में SIR लागू नहीं किए जाने देने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिहार में हुए SIR को तो अखिलेश यादव रोक नहीं पाए और उत्तर प्रदेश में कैसे रोक पाएंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल एक विशेष वर्ग के लोगों को मतदाता बनाने में जुटा रहता है,और उनके भरोसे चुनाव जीतना चाहता है,लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है कि बाहरी लोगों से नहीं देश के अंदर रह रहे लोगों के आशीर्वाद से वह प्रधानमंत्री बनते है।








