कौशाम्बी:कौशाम्बी में चल रहे SIR पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप,बोले,दलित,पिछड़े और मुसलमानों का नाम लिस्ट से हटाने के लिए हो रहा SIR,कांग्रेस का विरोध जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है,कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि भाजपा की सरकार निर्वाचन आयोग और प्रशासन से मिलकर दलित,पिछड़े और मुसलमानों का नाम लिस्ट से हटाने के लिए SIR करा रही है,बिना ट्रेनिंग ने ही BLO को क्षेत्र में भेज दिया गया,BLO मतदाताओं को सुविधा न देकर समस्या उत्पन्न कर रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का SIR को लेकर लगातार विरोध जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मुखिया राहुल गांधी 14 दिसंबर को दिल्ली में एक बड़ी रैली करने जा रहे है,जिसके बाद SIR को लेकर पार्टी का जो भी आदेश होगा,उस प्रकार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि SIR के जरिए भाजपा के आदेश पर कांग्रेस की विचारधारा वाले वोटरों के नाम बड़े पैमाने पर काटे जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि SIR में ASD (Absent, Shifted, Dead) के नाम पर हर विधानसभा क्षेत्र में हजारों वोट काटने की साजिश रची जा रही है,ये वोट खास तौर पर कांग्रेस के हैं।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव हंजला उस्मानी ने कहा कि इस बार मतदाता सूची को तीन केटेगरी में बांटा गया है,अधिकतर लोगों के नाम सी कैटेगरी में डाल दिया गया है,बाद में जब वो व्यक्ति खुद कागजात लेकर पहुंचता है तो कह दिया जाता है कि देखेंगे, जोड़ेंगे या नहीं, इस तरह पूरी तरह घालमेल किया जा रहा है, लेकिन जहां-जहां कांग्रेस पार्टी का वोट हैं, उसी इलाकों में यह हो रहा है, उन्होंने कहा कि सिराथू तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के चमरूपुर में जोकि नगर पालिका भरवारी अध्यक्ष का ही गांव है,जहा के बूथ पर वह अधिक वोट नहीं पाती तो उन्होंने लगभग 1900 लोगो के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए है, उन्होंने कहा कि ऐसे कई गांव है जहा लोगों के नाम अधिक मात्रा में सी कैटेगरी में डाल दिए जा रहे है।
गौरव पाण्डेय ने पत्रकारों को बताया कि भाजपा के लोग पहले महाराष्ट्र में फिर बिहार में यह खेला कर के आई है,और अब यूपी में भी यह शुरू किया गया है, उन्होंने बताया कि SIR की समीक्षा के लिए 27 नवंबर को भरवारी में राष्ट्रीय सचिव की मौजूदगी में एक बैठक की जाएगी, उन्होंने आरोप लगाया कि बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) मनमानी कर रहे हैं, कांग्रेस ने जिले के बूथों पर अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त किए हैं, लेकिन BLO उन्हें पूछते तक नहीं,उनका सहयोग तक नहीं कर रहे है, बल्कि टरका देते हैं, कांग्रेस इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करेगी।








