कौशाम्बी: गरीबों की योजनाओं को समाप्त करना चाहती है भाजपा:गौरव पाण्डेय,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत सिराथू विधानसभा के कोखराज ग्रामसभा में चौपाल लगाई गई।
इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के लिए कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई योजनाओं को धीरे धीरे खत्म कर रही है, आज किसान खाद की किल्लत और कर्ज से परेशान है, जनता निरंकुश महंगाई को झेल रही है, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार मनरेगा जैसे प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं को समाप्त करना चाहती है।
मनरेगा कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने बताया कि मनरेगा अधिनियम 2005 में पारित हुआ था और इसे 2 फरवरी, 2006 को पहले चरण में 200 जिलों में लागू किया गया था,फिर 2008 तक पूरे देश में विस्तार कर दिया गया, जो ग्रामीण परिवारों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देता है। लेकिन भाजपा सरकार को यह भी रास नहीं आ रहा है लेकिन इस योजना को बचाने के लिए हम सब संघर्ष करेंगे।
जिला महासचिव सुरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि मनरेगा योजना का उद्देश्य: ग्रामीण परिवारों को 100 दिन का रोजगार देकर उनकी आय और क्रय शक्ति बढ़ाना और ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास करना। इसलिए हम सबकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि यह योजना सुरक्षित रहे।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष दीपक पाण्डेय बाबू जी,सेवादल जिलाध्यक्ष जमशेद अहमद,मोहम्मद शारिक,तबरेज अहमद सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय,महेंद्र मिश्रा,अशोक पाण्डेय,मोहम्मद मिज़ान दीपक शर्मा,संदीप कुमार,प्रिंस केशरवानी, सलमान अहमद,राजू बीडीसी,संतोष कुमार,प्रदीप पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।








