भाजपा सरकार में युवाओं को नही दी गई नौकरी:कांग्रेस

कौशाम्बी

भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में युवाओं को रोजगार देने का प्रयत्न नहीं किया गया। यही नहीं बल्कि इसके स्थान पर सरकार की नीतियों के चलते पहले से रोजगार में लगे लोगों की नौकरियां जा रही ।कांग्रेस पार्टी देश प्रदेश में घट रहे रोजगार पर आवाज को बुलंद करने के लिए गांव-गांव नौकरी संवाद करने जा रही है। इससे बेरोजगार युवाओं को सरकार से नौकरी देने की मांग पूरा कराया जा सके। उक्त बातें नौकरी संवाद प्रेस वार्ता के दौरान बोलते हुए युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जितेंद्र प्रकाश तिवारी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी मौजूद रहे। इस मौके पर बोलते हुए युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जीतेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी बताया की युवा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए “नौकरी संवाद अभियान” की शुरुआत ब्लॉक स्तर से कर दी है।
इस अभियान के द्वारा यूथ कांग्रेस उत्तर प्रदेश के करोड़ो बेरोज़गार युवाओं से मिलकर उनसे जुड़ने का संकल्प लिया है ।
इस अभियान के तहत यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश के हर ज़िले के ब्लॉकों में जाकर बेरोज़गार नौजवानों को बेरोजगारी फॉर्म और मिस कॉल के माध्यम से जोड़ेंगे जिससे युवाओं की शक्ति को संघठित करके उत्तर प्रदेश को एक बेहतर प्रदेश बनाने के संकल्प से कार्यरथ होंगे।
इस मौके पर बोलते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने कहा की उत्तर प्रदेश जो कभी अपनी युवा शक्ति की वजह से भारत का केंद्रे बिंदु हुआ करता था आज कई दशक से गैर जिम्मेदार सरकारों की अनदेखी की वजह से बेरोज़गारी और प्रवासी मज़दूरों की राजधानी के रूप में बनता जा रहा है।
आज उत्तर प्रदेश में जहाँ एक तरफ लाखों युवा अपनी नौकरियों में चयन का इंतज़ार कर रहे हैं वहीँ करोड़ो युवा किसी भी तरह के रोज़गार पाने से वंचित हैं। ब्लॉक स्तर पर युवा कांग्रेस द्वारा प्रारंभ किए जा रहे हैं इस मौके पर प्रमुख रूप से पार्टी जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, आशीष मिश्रा पप्पू, कौशलेश द्विवेदी, जितेंद्र शर्मा, अनिल पांडे, बरसाती लाल पंडा, नमस्ते यादव, प्रेम यादव जी, हरीश मिश्र, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के सिपाही मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor