शिवपाल यादव ने कौशाम्बी में भाजपा पर जमकर साधा निशाना,एक चुनावी मुद्दा पूरा नही करने का लगाया आरोप

कौशाम्बी

शिवपाल यादव ने कौशाम्बी में भाजपा पर जमकर साधा निशाना,एक चुनावी मुद्दा पूरा नही करने का लगाया आरोप

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव कौशाम्बी में सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर पहुचे तो जगह जगह उनका स्वागत किया गया।शिवपाल यादव ने मंझनपुर के कोडर में आयोजित सभा मे भाजपा पर जमकर निशाना साधा।शिवपाल यादव ने कहा कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर कानून बनाकर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और स्नातक बेरोजगार को स्वरोजगार के लिए पांच लाख रुपये दिए जाएंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में पूरे देश के मजदूर, किसान, नौजवान और व्यापारी परेशान हैं। किसान नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले 10 माह से आंदोलन कर रहे हैं। अब समय आ गया है कि समान विचारधारा वाले दल एक साथ मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाने का काम करें। शिवपाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों और फैसलों के कारण उद्योग धंधे बंद होने की कगार पर हैं और प्रदेश में बिजली का संकट बढ़ गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor