चायल में आयोजित सभा मे जमकर बरसे सपा राष्ट्रीय महासचिव,किसान बिल वापस लेने पर किसानों की बताई जीत

कौशाम्बी,

चायल में आयोजित सभा मे जमकर बरसे सपा राष्ट्रीय महासचिव,किसान बिल वापस लेने पर किसानों की बताई जीत,

यूपी के कौशांबी जिले में समाजवादी पार्टी की जनादेश यात्रा विभिन्न जगहों से होती हुई शनिवार को कौशांबी जनपद के चायल में पहुची। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एंव पूर्व कैबिनेट मंत्री इंद्रजीत सरोज़ जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर हमलावर रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जनता बेहाल हैं, महगाई चरम पर हैं, अन्याय, अत्याचार चरम पर हैं, किसानों को टायरों के नीचे रौंदा गया है।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री द्वारा तीनो कृषि कानून वापस लेना किसानों की जीत है लेकिन भाजपा के कह देने से यह कानून वापस नही हो जाता है उन्हें इसके लिए संसद में बिल लाना पड़ेगा और लोकसभा और राज्यसभा में भी पास कराना पड़ेगा।इंद्रजीत सरोज ने कहा कि किसानों का आंदोलन रंग लाया है।उप चुनाव में भाजपा के खराब रिजल्ट आने पर किसान कानून वापस लिया गया है ।सपा मुखिया अखिलेश यादव की रथ यात्रा की सफलता से मोदी घबराहट में हैं, रथ यात्रा के स्वागत के लिए सड़कों पर लाखों की संख्या में मौजूद थे, लखीमपुर में मृतक किसानों को अखिलेश यादव ने जाकर आर्थिक मदद की,साढ़े सात सौ के ऊपर किसान आंदोलन में मर चुके है, सपा की मांग है कि सरकार मृतक किसानों को मुआवजा दे,मृतकों के परिजनों को नौकरी भी दे,भाजपा के लोग भी कानून को गलत बता रहे थे,सरकार संसद में बिल लाकर कानून को खत्म करे,किसान बिल समाप्त होने तक किसानों के धरने को सही बताते हुए कहा कि किसानों का फैसला गलत नहीं है,बीजेपी के लोगों को चुल्लू भर पानी डूबकर मर जाना चाहिए,यह मोदी जी मि बहुत बड़ी हार है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor