कौशाम्बी,
पूर्वांचल में बीजेपी को जमीन में दफना दूंगा:ओमप्रकाश राजभर,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू विधानसभा के नियामतपुर गांव में आयोजित महासम्मेलन में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सस्थापक ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर हमला बोला,उन्होंने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछड़ी जाति का बीजेपी में सम्मान नही है,2022 के विधानसभा चुनाव में अर्कवंशी को एमएलए बनाऊंगा, पूर्वांचल में भाजपा को जमीन में दफना दूंगा,हम ही वोट देते हैं, हमसे ही बिजिनेस करते हैं,उन्होंने कहा कि यूपी से भाजपा को हराओ डीजल एवं पेट्रोल के दाम आधा हो जाएगा,हमे अच्छे नहीं बुरे दिन चाहिए।ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 27 को सांडिला में भाजपा के सीने चढ़कर बताऊंगा, भाजपा की सरकार गई।उन्होंने कहा कि हमारा मकसद जिसे कोई नहीं जानता उसे छत पर पहुँचाऊँगा। 75 साल के इतिहास में अर्कवंशी को ओपी राजभर जगा रहा,
जिस दिन सरकार बनेगी उसी दिन से महंगाई कम हो जाएगी, प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल में समान पाठ्यक्रम होगा,स्नाकोत्तर तक की पढ़ाई फ्री में होगी, 6 करोड़ 28 लाख ग़रीबो के इलाज के लिए मैंने दिया, 22 में कानून बनेगा, सभी गरीब का फ्री में इलाज होगा ,पिछड़ी जाति के प्रदेश अध्यक्ष को स्टूल पर बैठाते हैं, अन्य लोग सोफा में बैठते हैं, नारा दिया, जब तक भाजपा की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं,हिंदू खतरे में नही, भाजपा की कुर्सी खतरे में है, 22 में जा रही है, संविधान को बचाना है तो भाजपा को हटाओ।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सपा बसपा और कांग्रेस के बारी बारी से गठबंधन होने के बाद फेल होने के बयान पर कहा कि डिप्टी सीएम पहले अपना स्टूल बदलवा ले तब बात करे।