विजय शुक्ला को समर्थ किसान पार्टी ने घोषित किया सिराथू विधानसभा का उम्मीदवार

कौशाम्बी,

विजय शुक्ला को समर्थ किसान पार्टी ने घोषित किया सिराथू विधानसभा का उम्मीदवार,

समर्थ किसान पार्टी ने जिले की सबसे हॉट सीट सिराथू विधानसभा से विजय शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान विजय शुक्ला को लड्डू खिलाकर सिराथू विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है। इस अवसर पर विजय शुक्ला को माला पहनाकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिराथू विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किए जाने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को सिराथू क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में समर्थ किसान पार्टी की एक जनसभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी रहे। जनसभा में पार्टी नेताओं एवं मौजूद रहे लोगों की सर्वसम्मति से विजय शुक्ला को सिराथू विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने पर चर्चा हुई। जनभावनाओं पर मुहर लगाते हुए अजय सोनी ने विजय शुक्ला को लड्डू खिलाकर सिराथू विधानसभा क्षेत्र से समर्थ किसान पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी किसानों, गरीबों के लिए संघर्ष करने वाली किसान, गरीब हितैषी पार्टी है। आगे कहा कि समर्थ किसान पार्टी किसानवाद की विचारधारा के अनुरूप अपने मिशन को लेकर आगे बढ़ रही है।इसी क्रम में आने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी पूरे प्रदेश में करीब एक दर्जन से अधिक विधानसभा के उम्मीदवार उतारेगी। इस कड़ी में हम सिराथू विधानसभा से विजय शुक्ला को उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं। जैसे ही अजय सोनी ने विजय शुक्ला को समर्थ किसान पार्टी से सिराथू विधानसभा का उम्मीदवार घोषित किया, लोगों ने करतल ध्वनि के साथ तालियां बजाकर विजय शुक्ला का समर्थन किया और हाथ उठाकर विजय शुक्ला को सिराथू विधानसभा चुनाव जीताने एवं विधायक बनाने के लिए आवाज बुलंद की।

इस अवसर पर मौजूद रहे लोगों को संबोधित करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि अगर सिराथू क्षेत्र की जनता ने मुझे सिराथू विधानसभा से चुनाव में विजय दिलाई तो मै संकल्प लेता हूं कि मैं सिराथू विधानसभा का संपूर्ण विकास करूंगा और इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने का प्रयास करूंगा। आगे कहा कि अब तक जो भी विधायक इस क्षेत्र से चुनाव में विजई हुए हैं, उन्होंने हमेशा इस क्षेत्र को चुनाव बाद ठेंगा दिखाया है। इसलिए मै क्षेत्र की जनता से खासकर सिराथू दक्षिणी भाग की जनता जनार्दन से अपील करता हूं कि आने वाले विधान सभा चुनाव में शहरों, कस्बों में रहने वाले बाहरी लोगों को मौका न देकर एक गांव के बेटे को विधायक बनाए जिससे मै सदन से सड़क तक गांव, खेत, खलिहान,किसान, गरीब, मजदूर आम जनता की लड़ाई लड़ सकूं।

इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता ठाकुर भानू प्रताप सिंह ने भी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन व्यास दत्त शुक्ला ने किया। इस अवसर पर छोटे लाल द्विवेदी, शंभू शरण मिश्रा, राजन शुक्ला, गोविंद मिश्रा, आदित्य नारायण तिवारी, अखिलेश पटेल, किशोरी लाल पाल, सुरजीत वर्मा, अनंदी यादव, रामबाबू गौतम, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor