सकिपा प्रत्याशी ने चायल विधानसभा के कई गांवों में किया जनसंपर्क, लोगो से मांगा समर्थन

कौशाम्बी,

सकिपा प्रत्याशी ने चायल विधानसभा के कई गांवों में किया जनसंपर्क, लोगो से मांगा समर्थन,

समर्थ किसान पार्टी के चायल विधानसभा के प्रत्याशी सुशील जयहिंद ने चायल विधानसभा के कई गांवों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से समर्थन मांगा। इस दौरान तमाम लोगों ने इस बार के विधानसभा चुनाव में समर्थ किसान पार्टी के प्रत्याशी को सपोर्ट करने का वादा भी किया।

पार्टी द्वारा घोषित चायल विधानसभा के प्रत्याशी सुशील जयहिंद ने चायल विधानसभा के कुड़ापुर, सैय्यद सरावा, टाटा बलीपुर, चरवा, पिपरी समेत कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों से जनसंपर्क कर आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए समुचित समर्थन करने की अपील की। साथ ही लोगों से वादा भी किया कि यदि चायल विधानसभा की देवतुल्य जनता ने विधायक बनाया तो लोगों की समस्या के समाधान एवं चायल विधानसभा के विकास के लिए मै सदैव समर्पित रहूंगा। किसानों, गरीबों, कामगारों एवं आम जनता के हित में मै लगातार संघर्ष करूंगा और उनके हक के लिए आवाज बुलंद करता रहूंगा। इस दौरान तमाम लोगों ने भी सुशील जयहिंद को आने वाले विधानसभा चुनाव में वोट देने का वादा किया।

इस अवसर लोगों से वार्ता करते हुए समर्थ किसान पार्टी के प्रत्याशी सुशील जयहिंद ने कहा कि अभी तक जितने लोग भी चायल विधानसभा से विधायक बने हैं, वे सब लोग सिर्फ अपना और अपने कुछ लोगों का ही निजी विकास किया है और चायल की जनता आज भी परेशान हाल में जीने को विवश है। आगे कहा कि वर्तमान विधायक सिर्फ अखबार और सोशल मीडिया पर ही ज्यादा एक्टिव रहते हैं और जमीनी स्तर पर लोगों के लिए कभी भी ध्यान नहीं देते। उनका अपना और अपने कुछ खास लोगों के विकास से मतलब है जबकि चायल विधानसभा की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और विकास की राह देख रही है। इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में मौजूदा विधायक को जरूर उठाना पड़ेगा।

सुशील जयहिंद ने चायल विधानसभा की देवतुल्य जनता से निजी स्वार्थ में वशीभूत लोगों को इस बार हटाने का आह्वान करते हुए कहा कि अबकी बार चायल विधानसभा में परिवर्तन अवश्य होना चाहिए। इस अवसर पर शरत चन्द्र रॉय, विकास पांडेय, राकेश जायसवाल, व्रतशील राजभर, कल्लू सरोज, देशराज पटेल, राजू यादव, शमीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor