कौशाम्बी
नगर पालिका परिषद भरवारी के विकास में सिराथू के लोगो के साथ चायल विधायक ने किया पक्षपात:योगेश मौर्य,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत आने वाले सिराथू विधान सभा के ग्रामो के विकास कार्यो का जायजा लेने पहुचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के बेटे योगेश मौर्या का हुआ विरोध हुआ है, नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ को लेकर विकास कार्यों की हकीकत जानने चमरुपुर पहुचे थे डिप्टी सीएम के बेटे योगेश, ग्रामीण बोले गांव में नहीं हुआ विकास कार्य,आन लाइन शिकायत के बाद भी समस्याओं का नहीं होता निस्तारण, योगेश मौर्या ने कहा चायल विधायक ने विकास कार्यो में सिराथू की जनता के साथ पक्षपात किया है।विधानसभा न होने के कारण गांव में विकास कार्य नही होने दिया है। योगेश ने कहा इसके पहले सपा एवं बसपा का कोई विधायक अधिकारी को लेकर कभी कोई गांव नहीं आया,डिप्टी सीएम पिता के लिए गांव गांव घूम रहे है योगेश मौर्य,सिराथू विधानसभा के चक चमरुपुर गांव के ग्रामीणों में भाजपा नेताओं के प्रति गुस्सा दिखने के बाद योगेश मौर्य वहां से चले गए।