भाजपा में बड़े घोटाले नही हुए,थानेदार ने 100 रुपये ले लिए हो अलग बात है:रामनरेश पासवान

कौशाम्बी,

भाजपा में बड़े घोटाले नही हुए,थानेदार ने 100 रुपये ले लिए हो अलग बात है:रामनरेश पासवान,

यूपी के कौशाम्बी आये यूपी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति महासम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने समाज के लोगों को ही आयोग का अध्यक्ष बनाया,पिछली सरकार में समाज के लोगों को नहीं वरीयता नही मिलती थी,अनुसूचित समाज का सबसे बड़ा विरोधी दल सपा एवं बसपा है, सपा सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को समाप्त किया,सपा सरकार में बिरादरवाद खूब फला फ़ूला,पहले की सरकार में माफिया हाथी, घोड़ा एवं फार्च्यूनर में चलता था,अब गुंडा एवं माफियाओ का एनकाउंटर या जेल की सलाखों में है या तो माफियाओ के आशियाने पर बुलडोजर चल रहा है,उनकी जमीनों पर गरीबों के लिए मकान बन रहा है।अखिलेश यादव के सरकार बनने के बाद साइकिल सवार की दुर्घटना पर मौत होने पर 5 लाख मुवावजा देने की बात पर कहा कि उनकी सरकार थी तब उन्होंने क्यों नही दिया, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बड़े घोटाले नही हुए है, अगर किसी थानेदार ने 100 रुपये लिए हो तो बात अलग है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor