उर्वरकों की कमी और धान बिक्री में दिक्कत को लेकर सड़क पर उतरेंगे सकिपा कार्यकर्ता

कौशाम्बी,

उर्वरकों की कमी और धान बिक्री में दिक्कत को लेकर सड़क पर उतरेंगे सकिपा कार्यकर्ता,

समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान ग्राम अदमापुर, फत्तेपुर, मुहद्दीनपुर बेला, पितंबरपुर आदि गांवों के किसानों से अजय सोनी रूबरू हुए। किसानों ने उर्वरकों की कमी एवं धान बिक्री की समस्या से अजय सोनी को अवगत कराया। किसानों का कहना था कि न तो समितियों से उर्वरक मिल रही है और न ही क्रय केंद्र में धान खरीद हो रही है। इस के चलते किसानों को भारी समस्या हो रही है। आलम यह है कि उर्वरक के लिए घंटों समितियों के सामने भीड़ लगाए रहना पड़ता है और धान खरीदी में किसानों को हफ़्तों परेशान किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि रबी की फसल की बुवाई के लिए उर्वरक नहीं मिलने और धान बिक्री न होने से पैसे की कमी के चलते बुवाई पिछड़ रही है।

इस संबंध में समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी शंकर अंशुमाली से फोन पर बात की। अजय सोनी ने उनसे तत्काल किसानों का धान क्रय कराने का अनुरोध किया। अजय सोनी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी शंकर अंशुमाली को बताया कि शमसाबाद और ओसा मंडी समेत जिले के कई धान क्रय केंद्रों में किसानों से धान नहीं क्रय किया जा रहा है जिससे किसान परेशान हैं। इस सम्बन्ध में अजय सोनी ने जल्द ही जिले के सभी क्रय केंद्रों पर समुचित व्यवस्था कर धान खरीदी शुरू कराने की मांग की है।

इस अवसर पर किसानों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही जिले भर में उर्वरकों की किल्लत नहीं दूर की गई और किसानों से धान नहीं खरीदा गया तो समर्थ किसान की द्वारा जिला प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और संबंधित विभाग के अधिकारियों का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार, अशोक विश्वकर्मा, सुरजीत वर्मा, डॉ अशोक सिंह, लाल चन्द्र मौर्य, राजेश पटेल, राजाराम यादव आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor