धान खरीदी न होने की शिकायत पर अजय सोनी ने किया ओसा मण्डी का निरीक्षण, मौके पर आरएमओ को बुलाकर की तीखी बहस

कौशाम्बी,

धान खरीदी न होने की शिकायत पर अजय सोनी ने किया ओसा मण्डी का निरीक्षण, मौके पर आर एम ओ को बुलाकर की तीखी बहस,

जनपद के किसानों की धान खरीदी न होने की लगातार शिकायत मिलने से नाराज़ किसान नेता अजय सोनी शुक्रवार को ओसा मण्डी का निरीक्षण किया और किसानों के धान क्रय करने में हो रही हीलाहवाली पर मौके पर मौजूद रहे जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। इसी के साथ जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर को फोन लगाकर मौके पर आने को कहा। कुछ देर बाद ओसा मण्डी पहुंचे जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर से अजय सोनी ने किसानों के धान क्रय न करने की शिकायत की और तल्ख लहजे में कहा कि सभी किसानों का धान तत्काल क्रय किया जाय नहीं तो पूरे जिले में आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अजय सोनी ने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर से धान बिक्री में किसानों को हो रही दिक्कत पर तीखी बहस की।

गौरतलब है कि पूरे जनपद में धान क्रय केंद्रों पर किसानों से धान नहीं क्रय किया जा रहा है और किसान रोज दर रोज क्रय केंद्रों पर धान बिक्री हेतु परेशान हो रहे हैं। इसकी शिकायत कई किसानों ने समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी से की थी। किसानों की बार बार की शिकायत से नाराज किसान नेता अजय सोनी शुक्रवार को ओसा मण्डी पहुंचे। मौके पर मौजूद रहे मण्डी सचिव दिलीप मोहन वर्मा से अजय सोनी ने किसानों के धान न खरीदे जाने की वजह पूंछी। संतोष जनक उत्तर नहीं मिलने से नाराज़ अजय सोनी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और लापरवाही बरतने पर मण्डी घेराव करने की चेतावनी दी।

इसके बाद अजय सोनी ने फोन लगाकर जिला खाद्य एवं एवं विपणन अधिकारी से तत्काल ओसा मण्डी आने एवं किसानों के धान क्रय कराने को कहा। कुछ देर बाद मण्डी पहुंचे जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अंशुमाली शंकर से अजय सोनी ने किसानों के धान क्रय नहीं करने का कारण पूंछा। संतोष जनक उत्तर नहीं मिलने पर अजय सोनी ने काफी देर तक उनसे तीखी बहस की और तत्काल स्तर पर ज्यादा से ज्यादा किसानों का धान क्रय करने की मांग की अन्यथा जिले भर में आंदोलन करने की चेतावनी दी। मौके पर मौजूद रहे कई किसानों का धान क्रय करने की अजय सोनी की मांग पर तत्काल प्रभाव से धान क्रय करने की जिम्मेदारों को जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने आदेश दिया। इस अवसर पर अशोक सिंह, अशोक विश्वकर्मा, जुम्मन अली, शफीक अहमद, राधे श्याम पाल आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor