कौशाम्बी
अवैध तरीके से चल रही प्रदर्शनी हटाए जाने की व्यापारियों ने की मांग,
कौशाम्बी जनपद मुख्यालय मंझनपुर के डायट मैदान में मेला प्रदर्शनी के नाम से प्राइवेट संस्था के लोगों द्वारा करोड़ों का अवैध व्यापार किया जा रहा है ,बताया जाता है कि मेला प्रदर्शनी के नाम पर व्यापार की आड़ में बड़े पैमाने पर जीएसटी टैक्स की चोरी संस्था के द्वारा की जा रही है। मंझनपुर कस्बे के दर्जनों व्यापारी बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि डायट मैदान में मेला प्रदर्शनी के चलते मंझनपुर कस्बे के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है ।व्यापारियों का कहना है कि मेला प्रदर्शनी में सामानों की बिक्री के दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जा रही है ।उन्होंने कहा कि मेला प्रदर्शनी को नहीं बंद कराया गया तो व्यापारियों का व्यापार चौपट हो जाएगा, जिससे उनके परिजनों के सामने रोटी की समस्या आ जाएगी ।इस मौके पर शिवेंद्र कुमार केसरवानी सभासद, अनुराग केसरवानी पूर्व सभासद, लईक अहमद ,महेश कुमार ,अशोक कुमार ,भानु केसरवानी ,मोहित गुप्ता ,ऋतिक केसरवानी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।