रेसलिंग में इंटरनेशनल खेलने के लिए मदद नही मिलने से मायूस कौशाम्बी के खिलाड़ी को सीएम से मदद की आस

कौशाम्बी,

रेसलिंग में इंटरनेशनल खेलने के लिए मदद नही मिलने से मायूस कौशाम्बी के खिलाड़ी को सीएम से मदद की आस,

जहां एक ओर केंद्र सरकार खिलाड़ियों के लिए अनेको प्रकार से मदद कर रही है वही कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के रहने वाले रेसलिंग में अपना, जिले का और प्रदेश का नाम रोशन करने वाले गोल्ड स्पेशलिस्ट खिलाड़ी स्वराज गुप्ता को इंटरनेशनल खेलने के लिए मदद की आस है लेकिन उसे कही से भी मदद नही मिल पा रही है।चायल विधायक से कई बार मिले आश्वासन के बाद भी मदद नही मिलने से मायूस खिलाड़ी स्वराज गुप्ता सीएम योगी से मदद की आस लिए लखनऊ पहुचा जहां उसे सीएम योगी से भी मायूसी हाथ लगी है।स्वराज गुप्ता ने कई बार रैस्लिंग फाइट में जीत हासिल की है जिसके बाद वर्ल्ड के जाने माने चैम्पियन रह चुके द ग्रेट खली ने भी स्वराज गुप्ता को प्रमाणपत्र के साथ सम्मानित किया है।इंटरनेशनल रेसलिंग की तैयारी के लिए स्वराज गुप्ता ने चायल विधायक से मदद मांगी थी,जिसके बाद कई बार उसे आश्वासन मिला लेकिन मदद नही मिली जिससे उसमे एवम उसके परिजनों में नाराजगी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor