मंत्री के पत्रकार से अभद्रता पर पत्रकारों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

कौशाम्बी,

मंत्री के पत्रकार से अभद्रता पर पत्रकारों में आक्रोश, विरोध प्रदर्शन राज्यपाल को भेजा ज्ञापन,

लखीमपुर खीरी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आए मंत्री द्वारा पत्रकार से अभद्रता मामले को लेकर कौशाम्बी प्रेस क्लब के पत्रकारों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मंत्री को बर्खास्त करने की मांग किया है।


लखीमपुर खीरी में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने आए केंद्र सरकार के गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा उर्फ टेनी के द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता कर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की की गई, जिससे पत्रकार समाज अपमानित हुआ, गुरुवार को प्रेस क्लब के तत्वाधान में अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा के साथ सैकडों पत्रकारों ने डीएम कार्यालय में मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, गृह राज्य मंत्री को कैबिनेट से बर्खास्त करने की केंन्द्र सरकार से मांग करते हुए राज्यपाल को संबोधित जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया, इस मौके पर महामंत्री विमलेश शुक्ला वेद प्रकाश पांडे इंद्रजीत गौतम पंकज अग्रहरी सोनेलाल मोहम्मद नसीम प्रदीप सिंह उर्फ डब्बू अरविंद तिवारी राजीव उर्फ रिंकू दिनेश शुक्ला राकेश सोनकर बंसीलाल मनोज कुमार शुक्ला नीरज सिंह मालवीय सतीश नामदेव बन्सीलाल सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor