कौशाम्बी,
समाजवादी व्यापार सभा ने जीएसटी के विरोध में डीएम को सौपा ज्ञापन,
यूपी के कौशांबी में समाजवादी व्यापार सभा के लोगों ने डीएम सुजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा है। समाजवादी व्यापार सभा के लोगों कपड़े ईट फुटवियर आदि पर जीएसटी बढ़ने से नाराज है। जिसके कारण उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रपति से मांग किया है कि वह जीएसटी को बढ़ाने के सरकार के फैसले को रद्द करें।
समाजवादी व्यापार सभा अध्यक्ष संतोष केसरवानी ने डीएम सुजीत कुमार को ज्ञापन सौपते हुए यह मांग की है कि उनका यह ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाया जाए जिससे उनकी मांगों पर विचार हो सके। उनका कहना है कि लोग पहले से ही नोटबंदी जीएसटी और कोरोना की मार झेल रहे हैं। इसलिए सरकार को जीएसटी बढ़ा कर उन पर एक और बोझ नहीं डालना चाहिए।