कौशाम्बी,
सिराथू SDM से गुस्साए लेखपालो ने दिया धरना,जमकर की नारेबाजी,
सिराथू तहसील क्षेत्र एक लेखपाल के निलंबित कर देने कों लेकर लेखपालों ने सिराथू तहँसील मे धरना प्रदर्शन किया। लेखपालों ने SDM सिराथू पर अभद्र भाषा का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। सैलरी और दिवाली बोनस ना मिलने कों लेकर नाराज लेखपाल ने धरना दिया।प्रदर्शनकारी लेखपालों ने क्षेत्रीय लेखपालों कों प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है।तहसील में महिला टॉयलेट ना होने कों लेकर महिला लेखपालो ने भी नाराजगी जताई।








