कांग्रेसियो ने रोजवैली,सहारा और पर्ल्स में जमा गरीबो का धन वापस कराने को किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

कांग्रेसियो ने रोजवैली,सहारा और पर्ल्स में जमा गरीबो का धन वापस कराने को किया प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन,

सहारा ग्रुप ,पल्स इंडिया और रोजवैली जैसी तमाम कंपनियो ने कौशाम्बी जिले से गांव गांव में लोगों से करोड़ो रुपए जमा कर रखा है। लेकिन अब यह वापस नहीं कर रही है,लोगों ने इन कंपनियों को यह पैसा सरकार की जिम्मेदारी पर दिया था। आज जब यह कंपनियां लोगों का धन नहीं वापस कर रही हैं तो सरकार की जिम्मेदारी है। इन कंपनी के लोगों से व्यक्तिगत उनके संपत्तियों को नीलाम कर लोगों का जमा धन वापस कराए। इस मांग को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर लोगों की धन को वापस कराए जाने की मांग उठाई और राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया जबकि बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रदेश सचिव व जिले के प्रभारी रामकिशन पटेल रहे।

इस मौके पर आवाज उठाते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष अरूण विद्यार्थी ने कहा कि सरकार जानबूझकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहे क्योंकि सरकार के लोग इन आरोपियों को बचाना चाहते हैं। उन्होंने इन कंपनियों के लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई कराए जाने की मांग की साथ ही लोगों का पैसा वापस करने की बात उठाई। इस मौके पर जिले में रोजवैली कंपनी द्वारा की गई ठगी का खुलासा करते हुए कहा कि जिले में भाजपा के एक बड़े नेता जिनके अपने परिवार के लोग माननीय हैं। उन्होंने इस तरह से बड़ी ठगी को अंजाम दिया और आज वह सत्ता में भागीदार है ऐसे में सरकार की कार्यवाही पर ना किया जाना दिखाता है कि सत्ता के लोग इस ठगी में बराबर के हिस्सेदार हैं। पार्टी के लोगों ने एक स्वर में ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई और साथ लोगों का पैसा वापस कराए जाने की मांग उठाई। इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रजनीश पांडेय,आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, वेद प्रकाश सत्यार्थी, हर्षवर्धन दुबे, रामकिशुन कोरी, मो. शाहिद सिद्दिकी, मिसबाहुल ऐन, बरसाती लाल पाण्डेय, भारत गौतम, नन्हे सरोज, ब्रिजेस कुमार, लालचंद्र बाल्मिकी, देशराज पटरिया, रहीश, भागीरथी पटेल, विनय पासी, इज़हार अब्बास, रविकरण सिंह, भूपेंद्र सिंह, बीरू पासी, हर्ष पासी, जितेन्द्र शर्मा, कमलकांत शुक्ला, अजय पाण्डेय, नर्मदा वर्मा, मो सफीक सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor