समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धान बिक्री एवं युरिया की समस्या को लेकर जिला सहकारिता विभाग कार्यालय का किया घेराव

कौशाम्बी,

समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धान बिक्री एवं युरिया की समस्या को लेकर जिला सहकारिता विभाग कार्यालय का किया घेराव,

समर्थ किसान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिले के किसानों की धान बिक्री एवं यूरिया की समस्या को लेकर विकास भवन स्थित जिला सहकारिता विभाग कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की। पार्टी नेता एवं सिराथू विधानसभा के उम्मीदवार विजय शुक्ला की अगुवाई में आज जिले भर के किसानों की युरिय खाद एवं धान बिक्री की समस्या को लेकर विकास भवन स्थित सहकारिता विभाग के कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की गई और तत्काल किसानों की धान बिक्री एवं यूरिया खाद के किल्लत की समस्या के निस्तारण की मांग की गई। सहकारिता विभाग के जिला कार्यालय विकास भवन पहुंचकर विजय शुक्ला ने ए आर कोआपरेटिव बिनोद सिंह से मिलकर समितियों से यूरिया खाद की आपूर्ति एवं समितियों में धान खरीद पर किसानों को हो रही दिक्कत पर काफी देर तक बहस की। विजय शुक्ला ने जोर देकर कहा कि किसानों को समय पर समितियों से यूरिया खाद मिलनी चाहिए और समितियों के माध्यम से किसानों को धान बिक्री में दिक्कत नहीं होनी चाहिए। विजय शुक्ला ने समितियों में धान बिक्री में किसानों से की जा रही मनमानी कटौती एवं कमीशनखोरी पर कड़ा विरोध जताया और कहा कि इसे तत्काल रोका जाना चाहिए। विभाग द्वारा संचालित समितियों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर विजय शुक्ला ने ए आर कोआपरेटिव को जमकर लताड़ भी लगाई। इसके पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि किसानों का उत्पीडन किया गया तो अधिकारियों की खैर नहीं है। आचार संहिता खत्म होते ही ऐसे अधिकारियों से निपटा जाएगा जो किसानों का उत्पीडन कर रहे हैं। इस अवसर पर अजय सोनी, शिव शंकर दुबे, शिव सिंह पटेल, हरिश्चन्द्र चौधरी, राजन शुक्ला, राम गोपाल पाल, वीरेंद्र यादव, सोनू यादव आदि मौजूद रहे

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor