कौशाम्बी,
भारतीय किसान यूनियन ने मनाया ‘विश्वासघात दिवस’ राष्ट्रपति को सम्बोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रर्दशन किया। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में किसानों ने ‘विश्वासघात दिवस’ मनाते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है।जिला मुख्यालय मंझनपुर में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नूरुल इस्लाम की अगुवाई में किसानों ने जिला मुख्यालय में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रर्दशन किया किसानों का कहना है कि सरकार के 9 दिसंबर 2021 के जिस पत्र के आधार पर आंदोलन स्थगित किया गया था, उनमें से कोई एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है। इसके चलते जिला एवम तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया है। सरकार ने किसानों के साथ धोखा दिया है। किसानों का कहना है कि 15 जनवरी के फैसले के बाद भी, भारत सरकार ने 9 दिसंबर के अपने पत्र में किया कोई वादा पूरा नहीं किया है। इसमें मांग की गई थी कि आंदोलन के दौरान हुए दर्ज किए गए मामलों को तत्काल वापस लिया जाएगा और शहीद परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई वादा पूरा नहीं हुआ वहीं, एमएसपी के मुद्दे पर भी सरकार ने कमेटी के गठन की कोई घोषणा नहीं की है।जिसके लिए प्रदर्शन किया जा रहा है।लेकिन सरकार पुलिस से दबाव बनवाने का काम कर रही है और सभी प्रदर्शनकारियों की फोटो खिंचवाकर मुकदमा लिखने का काम किया जाएगा।