ब्राह्मण एकता परिषद और अधिवक्ता संघ पदाधिकारियो ने प्रदर्शन कर डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

ब्राह्मण एकता परिषद और अधिवक्ता संघ पदाधिकारियो ने प्रदर्शन कर डीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में चार दिनों पूर्व गेस्ट हाउस में शादी कार्यक्रम के दौरान कन्या पक्ष के लोगों पर प्राणघातक हमला कर कई लोगों को लहूलुहान किए जाने के मामले में सराय अकिल पुलिस की पक्षपातपूर्ण रवैया से आक्रोशित होकर अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद और अधिवक्ता संघ है के दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन नारेबाजी कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला प्रमुख अजय मिश्र ने कहा कि शादी समारोह के दौरान गेस्ट हाउस मालिक ने जिस तरह से नग्न तांडव किया है उससे मानवता शर्मसार हुई है ,लेकिन आरोपी गेस्ट हाउस मालिक को बचाने की साजिश रचकर सराय अकिल कोतवाल ने घायलों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के पदाधिकारियों ने डीएम सुजीत कुमार को बताया कि हमला करने वाले लोगों की झूठी तहरीर लेकर पुलिस ने न्याय की आवाज दबाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सराय अकिल कोतवाल के कारनामे से जो खून से लथपथ थे वही जेल जाएगा और जिसने हमला किया है वह मौज करेगा। उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कोतवाल को निलंबित किए जाने की मांग के साथ फर्जी मुकदमा को खत्म किए जाने के साथ-साथ घायलों के मुकदमे को दर्ज किए जाने की मांग की है ।प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि गेस्ट हाउस मालिक और उनके  गुर्गों की गिरफ्तारी हो वरना आंदोलन जोरदार होगा ।इस दौरान अजय पांडेय (एडवोकेट), कौशलेश द्विवेदी (एडवोकेट), अंकित त्रिपाठी (एडवोकेट),मनदीप अवस्थी (एडवोकेट), अमित त्रिपाठी कोषाध्यक्ष , अजय मिश्रा जिला प्रमुख हरीश द्विवेदी , पंकज मिश्र एडवोकेट सुनील त्रिपाठी एडवोकेट सतेंद्र पांडेय एडवोकेट हरीश मिश्रा एडवोकेट , श्रवण कुमार मिश्रा , राहुल मिश्रा , नीतीश मिश्रा सौरभ त्रिपाठी अंजनी पांडेय प्रदीप कुमार एडवोकेट शिवेंद्र एडवोकेट आदि लोग रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor