कौशाम्बी,
चायल तहसील में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के लोग,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल तहसील में फैले भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के कार्यकर्ता परिसर में धरने पर बैठ गए। वह नायब तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। एसडीएम ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को मनाने का प्रयास किया। इसके बाद भी किसान नायब तहसीलदार को हटाने की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे।
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि चायल तहसील में इस समय भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर है। किसानों का कोई भी काम अधिकारी बिना रिश्वत लिए नहीं कर रहे हैं। नेवादा विकास खण्ड के पुरखास गांव निवासी मणिकांत त्रिपाठी के शौचालय को पट्टीदार बनने नहीं दे रहे थे। तीन तहीने से वह तहसील और थाने के चक्कर काटकर थक चुका है। एसडीएम ने नायब तहसीलदार से मौके की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। इसके बाद भी नायब तहसीलदार ने अभी तक रिपोर्ट नहीं लगाई। जिलाध्यक्ष का आरोप है कि रिपोर्ट लगाने के एवज में नायब तहसीलदार रिश्वत की मांग कर रही हैं। इसके अलावा किसानों से सम्बंधित तीन अन्य मांगों को लेकर किसान सुबह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। जानकारी मिलने के बाद एसडीएम मनीष कुमार यादव धरनास्थल पर पहुंचकर किसानों को मनाने का काफी प्रयास किया। पर, किसान नायब तहसीलदार को हटाने और डीएम को धरनास्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।