ट्रेनिंग देकर नौकरी दिलाने के बहाने गैर जिले से लाए गए युवकों ने भरवारी में किया हंगामा

कौशाम्बी,

ट्रेनिंग देकर नौकरी दिलाने के बहाने गैर जिले से लाए गए युवकों ने भरवारी में किया हंगामा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रदेश के कई जनपदों से नौकरी के सब्जबाग दिखाकर बुलाए गए नवयुवकों ने देर रात भरवारी रेलवे क्रासिंग के पास जमकर हंगामा किया,नवयुवकों का आरोप था की उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने के लिए बुलाया गया था और 25 हजार रुपए लेकर ट्रेनिंग के लिए बताया गया था,लेकिन बेवकूफ बनाकर हम लोगो को कमरे से बाहर कर दिया गया,युवकों का आरोप है की उनको पानी वाली दाल के साथ खाना दिया जाता है और उन्हें परिवार वालो से मिलने नही दिया जाता है।इसकी शिकायत पुलिस से की है।

मामला भरवारी कस्बे का है जहा राहुल नाम का युवक अपने साथियों के साथ एक फर्जी कंपनी खोल रखा है,जिसमे वह और उसके एजेंट प्रदेश के कई जिलों से युवकों को नौकरी का सब्जबाग दिखाकर बुलाते है और उनसे 25 हजार रुपए ट्रेनिंग के नाम पर लेते है।जिन्हे बिजनेस की ट्रेनिंग देते है और अन्य जगहों से और लडको को जोड़कर उनको भी बुलाने का कार्य कराया जाता है।बुधवार की देर रात इन सब युवकों को कमरों से बाहर कर दिया गया और अन्य कई युवकों को कमरों में बंद कर के रखा गया।भरवारी रेलवे क्रासिंग पर हंगामा करते हुए युवकों ने बताया की हम लोगो को इतनी रात में कमरों से बाहर कर दिया गया है हम इतनी रात को कहा जायेंगे।युवकों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor