कौशाम्बी,
कौशाम्बी जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की समर्थ किसान पार्टी ने की मांग,
समर्थ किसान पार्टी ने जिले भर में सुखे के स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से कौशांबी जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने इस संबंध में जल्द ही जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने की बात कही है।गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी की एक बैठक ग्राम उदहिन बुजुर्ग में हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता अजय सोनी ने की। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि असाढ़ का पूरा महीना बीत गया है लेकिन एक दो दिन छोड़कर जिलेभर में कहीं बरसात नहीं हुई। बरसात न होने से किसानों को धान की रोपाई में भारी दिक्कत हो रही है और अभी तक जिले भर में मात्र 10 प्रतिशत की धान की रोपाई हो सकी है। खेतों में पानी के अभाव में धान की बेहन सूख रही है और किसान बादलों की लुकाछिपी से परेशान हैं। आलम यह है कि किसान भाई बाजरा ज्वार भी नहीं बो पा रहे हैं और बरसात के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।आगे कहा कि ऐसे हालात में किसानों के लिए धान रोपाई की समस्या खड़ी हो गई है और धान की रोपाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लिहाजा प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को कौशांबी जनपद को जल्द ही सूखाग्रस्त घोषित कर देना चाहिए। साथ ही किसानों से राजस्व वसूली बन्द कर बकाया माफ कर देना चाहिए और नहरों में लगातार जलापूर्ति और बिजली की आपूर्ति 20 घंटे फूल वोल्टेज करनी चाहिए ताकि किसानों को कुछ सहूलियत मिल सके और धान की रोपाई हो सके। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन कौशांबी जनपद को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करता तो सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा और शासन प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी।