कौशाम्बी,
काली पट्टी बांधकर कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर किया प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जनपद के कोटेदारों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। काली पट्टी बांधकर पहुंचे कोटेदारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा है,साथ ही मांग की है कि यूपी फूड एंड सिविल इंस्पेक्टर्स/आफिसर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष रेनू मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाए।अध्यक्ष रेनू मिश्रा के खिलाफ कोटेदारों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पूर्ति विभाग व कोटेदारों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। ज्ञापन देते हुए कोटेदारों ने बताया कि कोटेदार पारदर्शी पूर्ण काम कर रहे हैं।इस बावजूद उन्हें बदनाम करने और इनपर फर्जी आरोप लगाने का कार्य किया जा रहा है।कोटेदारों ने कार्यवाई किए जाने से संबंधित मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर नीरज कुमार पांडेय, पंकज कुमार अग्रहरि, बुधराम केसरवानी, अखिलेश चौरसिया, कौशल किशोर श्रीवास्तव, नीता यादव, संगमलाल, राजेंद्र प्रसाद, नीलम देवी, गीता देवी आदि लोग रहे।