समर्थ किसान पार्टी ने की सरकार से किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग

कौशाम्बी,

समर्थ किसान पार्टी ने की सरकार से किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग,

समर्थ किसान पार्टी ने प्रदेश सरकार से किसानों को मुफ्त बिजली देने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी ने बुधवार को किसानों के साथ कौशाम्बी जिले के उदहिन में बैठक किया और उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर बिजली पानी का मुद्दा छाया रहा। बैठक में किसानों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश का किसान बुरे दौर से गुज़र रहा है और उसकी माली हालत ठीक नहीं है। कोरोना महामारी से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और प्रदेश सरकार किसानों की सुधि नहीं ले रही है। इससे किसान मजदूरी करने को विवश हो गया है।इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है और किसान आर्थिक रूप से टूटता जा रहा है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के निजी नलकूप का पुराना विद्युत बिल माफ करे और किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दे। आगे कहा कि देश के कई राज्यों में किसानों को सिंचाई के लिए विद्युत बिल माफ है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था नहीं की है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि हम प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाए। साथ ही किसानों का पुराना विद्युत बिल माफ हो। इस अवसर पर शिव सिंह पटेल, राकेश चौधरी, आदित्य तिवारी, घसीटे सरोज, जुम्मन अली, दीपक लोधी, राजू दिवाकर आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor