कौशाम्बी,
अनन्त के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए स्वर्णकार समाज ने मुख्यालय में दिया धरना,सांसद को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशांबी में 10 दिन पहले करारी कस्बे में मासूम अनंत वर्मा (11) पुत्र रामेश्वर प्रसाद स्वर्णकार की गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों ने मासूम की हत्या में बीजेपी के जिला महामंत्री संजय जायसवाल, उनके बेटे, उनकी भाभी एवं भतीजे के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित परिजनों ने कौशांबी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना सहित प्रयागराज एडीजी प्रेम प्रकाश से भी मुलाकात की। एडीजी ने एसपी को दूरभाष के जरिए ही हत्यारों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था। बावजूद इसके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई। आज स्वर्णकार समाज के सैकड़ों लोग पीड़ित परिजनों के साथ मंझनपुर मुख्यालय नारेबाजी करते हुए पहुंचे। उन्होंने जिला महामंत्री की गिरफ्तारी को लेकर सांसद विनोद सोनकर का घेराव किया। सांसद ने पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। यदि घटना में कोई भी दोषी होगा तो उसे सजा जरूर मिलेगी। भले ही वह बीजेपी का कोई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ही क्यों ना हो। उन्होंने पीड़ित परिजनों के साथ हमदर्दी भी दिखाई। पीड़ित परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को भी हत्यारों की गिरफ्तारी एवं प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर दिया। इतना ही नहीं परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां पर भी अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि करारी कस्बे के अशोक नगर मोहल्ले में 30 जुलाई को एक घटना हुई थी, जिसमें एक बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई थी। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना में जो भी दोषी होगा, उसे सजा जरूर मिलेगी।