राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर थाना में धरने पर बैठे,सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से नाराज किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर थाना में धरने पर बैठे,सौंपा ज्ञापन,

किसान यूनियन के मुखिया किसान नेता राकेश टिकैत की गिरफ्तारी से खफा जिले के भाकियू कार्यकर्ताओं का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। नाराज कार्यकर्ता मंझनपुर थाना में ही धरने पर बैठ गए। वह अपने मुखिया की रिहाई के बाद ही धरना खत्म करने की जिद पर अड़े रहे।

राकेश टिकैत रविवार सुबह जंतर-मंतर पर आयोजित युवाओं के धरने में शामिल होने जा रहे थे। दिल्ली-गाजियाबाद बार्डर पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी होते ही जिले के कार्यकर्ता बिफर पड़े। जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी की अगुवाई में मंझनपुर थाना पहुंचे कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस दौरान नारेबाजी करते हुए राकेश टिकैत को रिहा करने की मांग की।

नारेबाजी और भीड़ की वजह से थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फरियादी हंगामा समझकर भाग निकले । आक्रोशित कार्यकर्ताओं को इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपने मुखिया की रिहाई से पहले किसी की कुछ भी सुनने को राजी नहीं हुए। जिलाध्यक्ष का कहना था कि राकेश टिकैत की रिहाई के बाद ही धरना खत्म किया जाएगा।उन्होंने अपनी मांग का ज्ञापन इंस्पेक्टर को सौपा।इस मौके पर भइयालाल धुरिया, सिद्धशरण गुप्ता, बिंदेश्वरी प्रसाद, रामजी कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor