मन्दिर के पास मांस की दुकान लगाए जाने पर बिफरा हिंदू जागरण मंच,SDM को ज्ञापन देकर उठाई साफ सफाई की मांग

कौशाम्बी,

मन्दिर के पास मांस की दुकान लगाए जाने पर बिफरा हिंदू जागरण मंच,SDM को ज्ञापन देकर उठाई साफ सफाई की मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में  नगर पालिका परिषद मंझनपुर के आजाद नगर मोहल्ला स्थित शिव मंदिर के पास मांस काटने और मंदिर की जमीन कुए पर अवैध कब्जे को लेकर हिंदू जागरण मंच मैदान में आ गया।हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ल की अगुवाई में मंच के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर तत्काल मंदिर पर अवैध कब्जे को मुक्त कराए जाने की मांग की है,मंच के लोगो ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा कर तत्काल मंदिर के पास सफाई कराए जाने तथा मंदिर की जमीन को मुक्त कराए जाने की मांग की है।

हिंदू जागरण मंच ने इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मंझनपुर में जिस तरीके से मंदिर की जमीन शिवालय पर कब्जा किया जा रहा है और उसके आसपास मांस की दुकानों को लगाया गया है वह पूरी तरह से प्रशासन की अनदेखी का नतीजा है। हिंदू जागरण मंच इस कार्य को बर्दाश्त करने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि 3 सितंबर को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता शिवालय में पहुंचकर पूजा पाठ और हवन करेंगे। इसके पहले प्रशासन मंदिर की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करा दें अन्यथा हिंदू जागरण मंच को खुद ही मंदिर की व्यवस्थाओं को ठीक करना होगा।

इस मौके पर प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के राकेश पाण्डेय, सुरेंद्र मिश्रा, वेद प्रकाश पांडे, नीरज मोदनवाल, सुनील मिश्रा, चक्रेश मिश्रा, अंगद सिंह, रूद्र त्रिपाठी, यदुनंदन यादव, जसवंत सिंह, नरेंद्र सिंह पटेल, शेखर मिश्रा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor