विभिन्न मांगों को लेकर LIC अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन,भरवारी और मंझनपुर शाखा में नहीं हुआ कोई काम

कौशाम्बी,

विभिन्न मांगों को लेकर LIC अभिकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन,भरवारी और मंझनपुर शाखा में नहीं हुआ कोई काम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन के बैनर तले एलआईसी के अभिकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य शाखा भरवारी और सेलेटाइट ब्रांच मंझनपुर में कोई भी नया बीमा नहीं किया गया। साथ ही एजेंटों ने किश्त भी नहीं जमा कराई है।

मंझनपुर और भरवारी कस्बे के भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय परिसर में एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल व धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया। एलआईसी अभिकर्ता राजकमल पाल ने बताया कि राष्ट्रीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में अधिकारों की मांग को लेकर एलआईसी चेयरमैन से कई बार मुलाकात की गई, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन मिला तथा हमारी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया गया।

जिसके विरोध में सोमवार को सात सितंबर तक धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीमा सप्ताह में काला बैच लगाकर विरोध किया जाएगा तथा 30 सितंबर को एलआईसी कार्यालय में धरना और एजेंट विश्राम दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर किशुन लाल, आयोध्या प्रसाद, कुशल सिंह, उमेश कुमार, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, राजीव केशरवानी, राजा ध्यान सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor