कौशाम्बी,
नगर पालिका परिषद भरवारी में वार्डो की मतदाता सूची बनाने में की गई अनियमितता,मतदाताओं में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका प्रशासन भरवारी की अदूर दर्शिता एवम कर्मचारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते एन डी कॉलोनी भरवारी के परिसीमन में एन डी कॉलोनी को दो वार्डो में बांट दिया गया। कॉलोनी का आधा भाग वार्ड नंबर 15 में तो आधा भाग वार्ड नंबर 24 में बांट दिया गया।मोहल्ले के लोगो को इसकी जानकारी प्राप्त होने पर एन डी कॉलोनी के वासियों ने आपात बैठक बुलाई। जिसमे नगर पालिका के इस कृत्य पर जोरदार विरोध किया।
बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि मंगलवार को जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को लिखित ज्ञापन देकर परिसीमन को संशोधित करने की मांग करते हुए पूरी एन डी कॉलोनी को या तो वार्ड नंबर पंद्रह में रखने अथवा वार्ड चौबीस में ही पूरी कॉलोनी को रखने की मांग की जायेगी।इसके लिए आवश्यकता पड़ी तो धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।
मोहल्ले के लोगो ने कहा की अगर प्रशासन इस पर भी नहीं सुनेगा तो माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की शरण लेते हुए चुनाव प्रक्रिया स्थगित कराई जाएगी। न्याय मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
बैठक की अध्यक्षता राम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट ने की। बैठक में प्रदीप श्रीवास्तव, राजेश सिंह गौतम, संजय तिवारी, कुंवर संजय सिंह एडवोकेट, बृजेश यादव एडवोके,ट सिद्धार्थ रत्न द्विवेदी ,कुलदीप तिवारी ,डी आर शर्मा, मनीष तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।