श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों ने प्रधान प्रबंधक के विरुद्ध किया धरना प्रदर्शन

बहराइच,

श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों ने प्रधान प्रबंधक के विरुद्ध किया धरना प्रदर्शन,

न्यूज़ ऑफ इंडिया ( एजेंसी )

यूपी के बहराइच जिले के श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के कर्मचारियों ने शनिवार को प्रधान प्रबंधक के विरुद्ध धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया । कर्मचारियों का आरोप है कि संविदा पर आए 65 वर्षीय प्रधान प्रबन्धक के द्वारा कर्मचारियों के हिट सम्बन्धी अभिलेखों को महीनों से लम्बित रखा गया है जब कि अन्य चीनी मिलों में कागजात शाशन को भेजा जा चुका है। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है।

नानपारा में स्थित श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल के कर्मचारी शनिवार को गेट के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया।सभी का कहना है कि मिल में 35 वर्ष से जो अवकाश मिल रहा था। उसे चीनी मिल के महाप्रबंधक ने बंद कर दिया है। इससे सभी को छुट्टी नहीं मिल रही है। सिर्फ एक दिन की छुट्टी दी जा रही है। जबकि दिवाली समेत अन्य त्योहार पर दो से तीन दिन की छुट्टी मिलती थी।इसके अलावा पीएफ कटौती, आउट सोर्सिंग का वेतन बढ़ाने, वर्दी और जूता देने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

वही श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक शेर बहादुर सिंह यादव का कहना है कि शासन द्वारा जो छुट्टियां दी जा रही है उसमें कोई कटौती नहीं की जा रही है तथा चीनी मिल कर्मचारियों का पीएफ ट्रस्ट है जो उन्हें पर खर्च किया जाता है दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के वेतन बढ़ोतरी समझौते के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समझौता नहीं हुआ है जो प्रक्रिया निर्धारित है उसी के हिसाब से उनको वेतन दिया जा रहा है शासन के मानक के अनुरूप जो सुविधाएं व छुट्टियां मिल कर्मचारियों को मिलनी चाहिए वह दी जा रही है ।उन्होंने कहा कर्मचारियों ने बिना बताए हड़ताल किया है जो ठीक नहीं है हम उनके मुखिया है जो भी बात करनी है हम लोग आपस में बैठकर के कर्मचारी हित में कर लेंगे अभी उनका कोई प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में हम से वार्ता करने नहीं आया है हम कर्मचारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहते हैं शीघ्र समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor