सफेदपोश नेता और उनके गुर्गों पर जमीन की रजिस्ट्री नही किए जाने पर धमकी देने और खड़ी फसल को नष्ट करने का आरोप,एसपी से शिकायत

कौशाम्बी,

सफेदपोश नेता और उनके गुर्गों पर जमीन की रजिस्ट्री नही किए जाने पर धमकी देने और खड़ी फसल को नष्ट करने का आरोप,एसपी से शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी के मोहम्मदपुर असवां गांव का एक परिवार सफेदपोश भूमाफिया के आतंक से पीड़ित है। परिवार के सदस्यों ने सोमवार को एसपी कार्यालय परिसर में महिलाओ के साथ पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

नगर पालिका भरवारी के मोहम्मदपुर असवां निवासी राजकुमारी पत्नी रतई लाल ने बताया कि सफेदपोश नेता के कहने पर उनके गुर्गे फोन कर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करने का दबाव बना रहे है। मना करने पर पूरे परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है। पीड़िता की मानें तो 23 अगस्त की रात आरोपित ने उसके पोते रामजी उर्फ मंगल का अपहरण करा लिया था। बेरहमी से पीटने के बाद हाथ-पैर बांधकर पोते को सड़क किनारे फेंक दिया था।

आरोप है कि रविवार की शाम सफेदपोश नेता के गुर्गों लल्लू और छोट्टन ने ट्रैक्टर से खेत में खड़ी बाजरे की फसल नष्ट कर दी। पीड़ित का कहना है कि सफेदपोश का आतंक इतना है कि कोई भी उसके सामने बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।यही नहीं प्रशासन भी उसके साथ मिला हुआ है जिससे उसपर कोई कार्यवाई नही की जा रही है। एसपी हेमराज मीणा ने कोखराज इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor