कौशाम्बी,
डीएपी खाद की समस्या को लेकर सकिपा ने किया जिला सहकारिता विभाग का घेराव,तालाबंदी की दी चेतावनी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के साधन सहकारी समितियों से किसानो को डी ए पी खाद नही मिलने से नाराज सकिपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला सहकारिता निबंधक कार्यालय का घेराव किया और नारेबाजी की। साथ ही जल्द किसानों को समितियों से डी ए पी खाद नही मिलने पर सहकारिता कार्यालय की तालाबंदी करने की चेतावनी दी।
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसान नेता अजय सोनी की अगुवाई में विकास भवन स्थित सहकारिता कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर मौजूद रहे जिला सहकारिता विभाग के अधिकारी बिनोद सिंह को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में सभी समितियों से तत्काल किसानों को डी ए पी खाद दिलाने, किसानों को पर्याप्त मात्रा में डी ए पी खाद वितरित करने एवं एडवांस में समितियों में डी ए पी खाद उपलब्ध कराने जैसी मांगे शामिल थीं। साथ ही जल्द समितियों से किसानो को डी ए पी खाद नही मिलने पर विभाग कार्यालय के तालाबंदी की चेतावनी दी। ज्ञापन स्वीकार करते हुए ए आर को अपेरेटिव बिनोद सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि जल्द ही समितियों से किसानो को डी ए पी खाद उपलब्ध करवाई जायेगी।
इसके पूर्व समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता विकास भवन मंझनपुर स्थित सहकारिता कार्यालय के पास इकठ्ठा हुए। इस दौरान डी ए पी खाद की समस्या को लेकर सभी ने आक्रोश जाहिर किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसान नेता अजय सोनी ने कहा कि सहकारिता विभाग की लापरवाही के चलते किसानों को डी ए पी खाद समितियों से नही मिल रही है और किसान परेशान है। आगे कहा कि रबी की बुवाई पिछड़ रही है और समितियों में डी ए पी खाद नही है। जिससे किसानो को ब्लैक में ओवर रेट पर बाजार से डी ए पी खाद खरीदनी पड़ रही है और जिम्मेदार लोग चुप हैं।
डी ए पी खाद की समस्या को लेकर समर्थ किसान पार्टी लगातार किसानो के हित के संघर्ष कर रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और सरकार किसानो की अनदेखी कर रही है। अजय सोनी ने चेताया कि समितियों से किसानों को डी ए पी खाद जल्द ही नही वितरित की गई तो समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ता विभाग की तालाबंदी करने को विवश होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जय लाल चौधरी, पृथ्वीपाल सिंह पटेल, वीरेंद्र तिवारी, अरविंद मौर्य, कृष्णा यादव, फूलचंद्र लोधी, विकास कसेरा, सुरजीत वर्मा, जयसिंह पटेल, राजू सोनकर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।