कौशाम्बी,
नगर पंचायत चायल में सफाई कर्मचारियों ने किया सफाई कार्य का बहिष्कार,ठेकेदार द्वारा दो साल से ईपीएफ का भुगतान नहीं किए जाने का आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के चायल नगर पंचायत में कार्यरत आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार की मनमानी और दो साल से ईपीएफ का भुगतान नहीं किए जाने से नाराज होकर कार्य का बहिष्कार किया,सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी और एसडीएम चायल को अपनी मांग का पत्र सौंपा है।

नगर पंचायत चायल के आउटसोर्सिंग के ठेकेदार नरेश गुप्ता पर सफाई कर्मचारियों ने दो साल से ईपीएफ का भुगतान नहीं किए जाने, आउटसोर्सिंग के सफाई कर्मचारियों से सफाई के अलावा अन्य ठेकेदारी के कार्य जबरन कराए जाने और कार्य नही करने पर काम से निकालने की धमकी दिए जाने का आरोप।लगाते हुए कार्यलय पर कार्य बहिष्कार कर हंगामा किया।सफाई कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी और एसडीएम चायल को इसका शिकायती पत्र सौंपा है।सफाई कर्मचारियों ने कहा कि यदि हम न्याय नहीं मिला तो हम प्रदर्शन करेंगे।एसडीएम चायल ने कार्यवाई का आश्वासन दिया है।








